रिपोर्टर मोहित वशिष्ठ
सैफनी पुलिस ने एक अभियुक्त जिलाबदर को गिरफ्तार कर की कार्यवाही
रामपुर : सैफनी थाने में पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाaये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी शाहबाद महोदय के कुशल नेतृत्व में सोमवार को थाना सैफनी जनपद रामपुर पुलिस द्वारा 01 नफर जिलाबदर अभियुक्त सनी पुत्र विष्णु नि0मौ0 अम्बेडकर मूर्ति तिराहा कस्बा व थाना सैफनी जनपद रामपुर को मुखबिर की सूचना पर इन्ट्रीगल डिग्री कालेज के पास कस्बा सैफनी रहीश की दुकान से करीब 50 कदम की दूरी पर मय एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार शुदा अभियुक्त सनी को दिनाक 01.03.2024 को माननीय न्यायालय के आदेश अनुपालन में 06 माह के लिये जिला बदर किया गया था, परन्तु जिला बदर अवधि समाप्त होने से पूर्व अभियुक्त जनपद रामपुर में घुमते हुये पाया गया है । गिरफ्तार शुदा अभि0 सनी उपरोक्त जिसके कारण गिरफ्तारी बताते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0- 61/2024 धारा 4/25 आर्मस एक्ट व धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम थाना सैफनी रामपुर
2. मु0अ0सं0 03/2023 धारा 323/504 भादवि थाना सैफनी रामपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
उ0नि0 श्री राजबहादुर सिंह
हे0का0 490 दुष्यन्त कुमार
हे0का0 256 यशवीर सिंह