रिपोर्टर मोहित वशिष्ठ
दो नफर अभियुक्तगणों का शांति भंग में किया चालान
रामपुर: सैफनी थाने में पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत सोमवार को सैफनी पुलिस द्वारा दो नफर अभियुक्तगण(1) उरमान पुत्र धान सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पट्टी फैजुल्लाबाद,थाना सैफनी,तह.शाहाबाद, जनपद रामपुर( 2) शेर सिंह पुत्र धान सिंह उम्र 40वर्ष निवासी ग्राम पट्टी फैजुल्लाबाद,थाना सैफनी,तह.शाहाबाद,जिला रामपुर को शांति एवं कानून व्यस्था दृष्टिगत के अंतर्गत धारा 151/107/116 सी आर पी सी के तहत गिरफ्तार कर मा.न्यालय पेश किया