Spread the love

पन्ना जिले के पन्ना जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रमखिरिया मे नीतू गोंड पिता भीकम गोंड कुवरपुर निवासी जो एक विकलांग के साथ तीन बच्चों की माँ  जो एक झोपड़ी मे रहती है! जब ग्राम कुवरपुर मे जाकर ऐसे व्यक्ति की तलाश की गई जिसे शासन किसी योजना का लाभ न मिलता हो! तब पता चला की नीतू गोंड एक ऐसी ग्राम की सदस्या है जिसको लाभ नही मिल रहा है! जब लाभ न मिलने का कारण जाना गया तो पता चला की आधार कार्ड नही है फिर आधार कार्ड क्यो नही बना उसकी जानकारी ली गई तब पता चला की आधार कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज नही है! जिसकी जानकारी पूर्व मे पन्ना कलेक्टर रहे हरिजिंदर सिंह और जिला पंचयात् सीईओ संघ प्रिये को दी गई! तुरंत  संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया और जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करवाने की बात कही! नायब तहसीलदार शशिकांत दुवे ने तुरंत पटवारी को रिपोर्ट लगाने का आदेश दिया! आज नीतू सहित उसके सभी बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बन कर तैयार हो गया है! अब उसके आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को तैयार किया जाना शेष है!

इनका कहना-

जब इस मामले के संबंध मे वर्तमान पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित करता हु! वाकी के दस्तावेजों को बनाने का कार्य शीघ्र कर शासन की योजनाओ का लाभ दिलाया जायेगा! और साथ ही जो संभव मदद होगी! करने का प्रयास करेगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed