Spread the love

1 may संपूर्ण विश्व में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है इसे हम अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस या मई दिवस भी कहते हैं यह दिवस मजदूर भाइयों के लिए समर्पित होता है इस अवसर पर जायंट्स ग्रुप महिला शक्ति ने 5 – 5 -2024 को बिसौली गेट स्थित पप्पू सेठ के धर्मशाला में बाल श्रम विरोधी आंदोलन के लिए एक गोष्ठी का गठन किया तथा पत्रकार दिवस के अवसर पर पत्रकार भाइयों का सम्मान किया शहर में जगह-जगह बाल श्रम विरोधी अभियान के तहत पंपलेट लगाए तथा नारे लगाएं तथा सभी नगर वासियों से अनुरोध किया कि किसी भी 15 साल से काम के बच्चों को श्रमिक ने बनाएं उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाने में मदद करें उनका बचपन, खेलकूद ,शिक्षा का अधिकार छीनकर उन्हें काम पर ना लगाए शारीरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित कर कम पैसे देकर उनसे काम न करवाए बाल श्रम पूर्ण रूप से गैरकानूनी है

इस अवसर पर ग्रुप की अध्यक्ष इंदु अग्रवाल ,डी ओ ए अनुराधा गुप्ता, D. O. F मृदुल अग्रवाल, यूनिट डायरेक्टर क्षमा अग्रवाल, फेडरेशन कोऑर्डिनेटर उषा जी, फेडरेशन कोऑर्डिनेटर अनु रस्तोगी, रानी अग्रवाल ,कविता बच्चन, उषा अग्रवाल ,शैलेश ,पारुल ,रश्मि जैन, रेखा रस्तोगी ,सुनीता आर्य, आशा, अलका आदि उपस्थित रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed