पन्ना जिले के पन्ना जनपद के अंतर्गत भसूडा ग्राम पंचायत के अमरैया ग्राम मे कल शाम से एक आवारा गाय जो शाम से पीड़ा सह रही थी! जैसे ही गाँव वालो की नजर पड़ी तो बछड़े के दो पैर बाहर निकले थे! वैसी ही स्थिति आज सुबह दिखाई दी गाँव वालों ने पशु एंबुलेंस के साथ बुंदेला डॉक्टर से बात की लेकिन कोई हल नही मिल पाया, क्योकि बछडा पेट के अंदर ही दम तोड़ चुका था!फिर मीडिया का सहारा लिया तब हमने पहाड़ीखेरा पशु चिकित्सालय मे पदस्थ महेश नादिया से बात की उन्होंने पन्ना मे रहने वाले गौ सेवक माधव यादव से बात कर जानकारी दी माधव यादव को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर एक गाय की जान बचाई! इसके लिए ग्रामीणों से धन्यबाद दिया!