वृन्दावन धाम मे प्रकट हुए एवम चार रूप वृदांवन मे दो राजस्थान मे एवम एक युगल स्वरूप मे मध्य प्रदेश के पन्ना मे विराजमान युगल जोड़ी जो श्री जुगल किशोर नाम से प्रसिद्ध है,जो पन्ना मे प्रत्यक्ष रूप से अपनी लीला दिखाते चले आ रहे है उन्हीं जुगल किशोर की कृपा से 11 जून से 18 जून तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाना है! वृन्दावन के प्रभु कृपा पात्र व्यास श्री राधे श्याम जी महाराज के मुखारबिंदु से एवम जुगल किशोर भगवान् की कृपा से श्री जी के आंगन मे भक्तों सजन्नो को आनंद देनी वाली एवम भाव सागर से पार करने वाली श्रीमद्भागवत कथा 4:30 से प्रारंभ हो कर हरि इक्छा तक चलेगी! इसके बाद बाल व्यास पार्थवीर शुक्ला जी द्वारा अपनी आनंदित करने वाली मधुर वाणी से 8:30 से 9:30 बजे तक मुक्तक व्यकतव्य दिये जायेंगे, कथा के मुख्य यजमान संतोष गुप्ता होंगे