पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशन मे अजयगढ़ एसडीएम कुशल सिंह गौतम द्वारा खाद्यन्न का गवन कर कालाबाजारी करने वाले समिति प्रबंधक और विक्रेताओ पर अर्थ दंडआरोपित करने का मामला सामने आया है! मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील का है जहां आम जनता द्वारा सिंहपुर, तरौनी, विश्रामगंज, धरमपुर, मकरी, सलैया दुकानों की लगातार शिकायत प्रशासन से की जा रही थी कि सेल्समैन द्वारा तीन-चार महीने से राशन नहीं दिया जा रहा है! फिंगर प्रिंट (अंगूठे) लगवा लिया जाता है! जब अपनी शिकायत को लेकर समिति प्रबंधक के पास जाते हैं तो वहां कोई सुनवाई नहीं होती! प्राप्त शिकायतों की जांच अजयगढ़ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवम नायब तहसीलदार अजयगढ़ द्वारा की गई जाँच के आधार पर अजयगढ़ एसडीएम कौशल सिंह गौतम ने सेल्समेन और समिति प्रबंधक को नोटिस जारी कर बुलवाया गया ! संतोषप्रद जवाब न पाए जाने के कारण, मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें बड़ी भारी मात्रा मे खाद्यान्न सामग्री का गबन कर कालाबाजारी किया जाना पाया गया! जिस पर 45 लाख 41 हजार 458 रुपए का अर्थ दंड आरोपित करते हुए जल्द एफआईआर दर्ज होने की बात कही, उपयुक्त दुकानों के प्रबंधक एवं विक्रेता क्रमशः सुशील कुमार त्रिपाठी राजीव त्रिपाठी, सुशील कुमार त्रिपाठी दीपक त्रिपाठी, सुशील कुमार त्रिपाठी राजीव त्रिपाठी, साजिद अली चंद्रभान लोधी, साजिद अली नरेंद्र कुमार मिश्रा, सुखदेव विश्वकर्मा कमलेश तिवारी
अजयगढ़ एसडीएम कुशल सिंह गौतम का कहना- आम जनता द्वारा लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसकी जाँच करवाई गई, गलत पाए जाने पर अर्थ दंड आरोपित कर श्रीमान कलेक्टर महोदय की अनुमति प्राप्त कर एफ आई आर दर्ज करवाई जायेगी!