नवोदय विद्यालय समिति में 35 वर्ष 1 माह 3 दिन की सेवा के उपरांत 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर आज एच. के. जैन प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए! अपने सेवाकाल के दौरान विभिन्न विद्यालयों में गुजारे गए मधुर पल सदैव उनकी स्मृति में रहेगें। टीजीटी हिन्दी के रूप में नवोदय विद्यालय कानपुर एवं झांसी में गुजारा गया 1-1 वर्ष नवोदय के प्रारम्भिक दिनों के रूप में अच्छी तरह से मन भाव में विद्यमान है। जुलाई 1991 से जून 2001 का सफर पीजीटी हिन्दी के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय अतृबारां राजस्थान में गुजारा।इस दौर के साथी रहे मिश्रा जी, सर्राफ , बालाजी ,चौहान आदि आज भी अपने अनुभव साझा करते रहते हैं। जुलाई 2001 से जून 2004 का सफर उपप्राचार्य या प्रभारी प्राचार्य के रुप में अलवर एवं सिरोही राजस्थान की यादें बनाए हुए हैं। पूर्णकालिक प्राचार्य के रूप में उनका सफर जून 2004 को शुरू हुआ था जो कि 20 वर्षों की सेवा के बाद आज पूर्ण हो गया है। प्राचार्य के रूप में सीकर राजस्थान में 3 वर्ष ,हटा ( दमोह)में 9 वर्ष खुरई (सागर)में 5 वर्ष एवं पन्ना में 3 वर्ष प्रसन्नता पूर्वक व्यतीत हुए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मै अपने परिवार के साथ डी चार अग्रसेन नगर हटा में रहकर आप सभी के संपर्क में रहूँगा इसके साथ उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 9424462818 साझा करते हुए बताया कि जो सेवा मेरे लायक होगी करने का प्रयास करुगा!