कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 8, 9 एवं 10 तारीख को समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान में व्यवस्थित रूप से राशन वितरण के उद्देश्य से नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। राशन वितरण व्यवस्था के लिए संबंधित एसडीएम को अपने अनुविभाग अंतर्गत दुकानों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही प्रत्येक दुकान के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है। दुकानों में राशन वितरण की व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए भी सहायक पंजीयक सहकारी समिति, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, खाद्य विभाग के अधिकारियों और सहकारिता निरीक्षक को अधिकृत किया गया है। इसके अलावा नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को सभी दुकानों में आठ तारीख के पूर्व खाद्यान्न भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में समस्त विक्रेताओं और समितियों को निर्धारित दिवसों में अनिवार्य रूप से दुकान खोलकर नोडल अधिकारी की उपस्थिति में शत प्रतिशत हितग्राहियों को राशन वितरण सुनिश्चित करने सहित दुकान बंद पाए जाने अथवा किसी अनियमितता पर विक्रेता और समिति प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।