Spread the love

 

पन्ना पुलिस द्वारा 20 वर्ष से फरार 10 हजार के इनामी स्थाई वारण्टी को एक देशी कट्टा व 01 जिंदा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार! आरोपी द्वारा वर्ष 2005 मे बृजपुर थाना क्षेत्र मे अपहरण कर फिरोती लेने की घटना को दिया गया था अंजाम! माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश स्तर में स्थाई वारण्टियो, साक्षी एवं गिरफ्तारी वारंटो की तामीली हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस पर पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री सांई कृष्णा थोटा द्वारा पन्ना जिले में अधिक से अधिक वारंटों की तामीली हेतु निर्देशित किया गया है ,जिसके लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व पन्ना जिले के समस्त अनु0 अधि0 पुलिस के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीमो का गठन कर उक्त पुलिस टीमो की सहायता हेतु सायबर सेल पन्ना को निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी बृजपुर उप.निरी. भानु प्रताप सिंह द्वारा *”* वर्ष 2005 मे बृजपुर थाना क्षेत्र मे हुई घटना जिसमे फरियादी के लड़के को अज्ञात 06 व्यक्ति अपहण कर ले गये थे और फिरौती लेने के बाद छोड़ दिया था जिसमे 05 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया था *”* उक्त मामले मे फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी लवकुश उर्फ चच्चू तिवारी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये गए,जिसके फलस्वरूप थाना प्रभारी बृजपुर को मुखविर द्वारा आरोपी लवकुश उर्फ चच्चू तिवारी के नरैनी बांदा मे होने की सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना की जानकारी थाना प्रभारी बृजपुर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन मे उप. निरी. भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व मे थाना बृजपुर की पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल पन्ना से सहयोग लेते हुये आरोपी लवकुश उर्फ चच्चू तिवारी को दिनांक 23.08.24 को नरैनी बांदा उ.प्र. से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 01 देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस बरामद किये गये मामले के आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

थाना प्रभारी बृजपुर उप.निरी. भानु प्रताप सिंह, सायबर सेल प्रभारी अनिल सिंह राजपूत,आर. प्रआऱ अरूण कुमार ,राजेश कुमार ,आर. प्रदीप हरदेनिया, बबलू, रामनिवास गुरजर, सुधीर अरजरिया ,महिला आर. शिखा शुक्ला एवं सायबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed