ट्रक के नीचे सो रहे ट्रक खलासी पर चालक ने चढ़ा दी ट्रक
कई मीटर तक घिसटता रहा खलासी हुई दर्दनाक मौत
हर्रायपुर कौशाम्बी संदीपन घाट थाना क्षेत्र में ट्रक चालक की घोर लापरवाही से खलासी की दर्दनाक मौत हो गई है जिले में सड़क निर्माण में लगी पीएनसी कम्पनी के ट्रक से कुचकर ट्रक खलासी की दर्दनाक मौत हो गई,ट्रक का खलासी ट्रक के नीचे लेटा हुआ था,तभी ट्रक चालक ने ट्रक को आगे बढ़ा दिया और खलासी ट्रक से कुचल गया,ट्रक के टायर में फसकर कई मीटर दूर तक वह घसीटता गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज मेला बाग से बदनपुर घाट जाने वाली रोड पर पीएनसी कंपनी द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा है,सड़क निर्माण कार्य में कई गाड़ियां लगी हुई है जोकि समान की ढुलाई करती है,मंगलवार की सुबह सड़क निर्माण कार्य में लगी हुई ट्रक यूपी 71 AT 9616 के नीचे ट्रक का खलासी बांदा जनपद निवासी बौरा यादव उम्र 28 वर्ष लेटा हुआ था,ट्रक चालक जान नही पाया और ट्रक को स्टार्ट कर आगे बढ़ा दिया,जिससे खलासी बौरा यादव कुचल गया,ट्रक रुकी नही तो वह कई मीटर तक घसीटता चला गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और मृतक के परिजनो को घटना की सूचना दी मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
अनिल कुमार की रिपोर्ट