Spread the love

डीएम के निर्देश के विपरीत दिए जा रहे पेट्रोल का वीडियो बनाने पर पम्प संचालक ने लाठियों से पीटा

कौशाम्बी जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप के संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि बोतल और डिब्बे में पेट्रोल नहीं दिया जाएगा बहुत दिनों तक पेट्रोल पंप की मशीन के बगल में इस बात को लिख कर पंप संचालकों ने चस्पा किया था कि बोतल और डिब्बे में पेट्रोल नहीं दिया जाएगा लेकिन जिलाधिकारी द्वारा निर्देश जारी किए जाने के बाद भी पंप संचालक नहीं माने और बोतल और डिब्बे में पेट्रोल लगातार दे रहे हैं जिससे तमाम घटनाएं हो रही है बीते दिनों चरवा थाना क्षेत्र में भी घटनाएं हो चुकी हैं चरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा स्थित पेट्रोल पंप में मंगलवार को बोतल में पेट्रोल दिया जा रहा था जिस पर एक युवक बोतल में पेट्रोल देते वीडियो बनाने लगा जैसे ही पंप संचालक ने देखा कि डीएम के निर्देश के विपरीत पेट्रोल दिया जा रहा है जिससे उन पर कार्यवाही हो सकती है संचालक के निर्देश पर पंप के गुंडो ने वीडियो बनाने वाले युवक पर लाठी डंडे लात घूसे से हमला कर दिया है बेरहमी से युवक को पीटा गया है पंप संचालक की यह गुण्डई जिसने भी देखा है उसने पंप संचालक के गुण्डई की निंदा की है बताया जाता है कि पंप संचालक इलाके का नेता और गुंडा भी है पंप में बड़ा झंडा लगाया हुआ है

अब सवाल उठता है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पंप में पेट्रोल देने पर रोक के बावजूद बोतल में पेट्रोल दिए जाने का वीडियो बनाना क्या गुनाह है खबर लिखे जाने तक पंप संचालक और उनके गुर्गों पर मुकदमा दर्ज करके उनको गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही नहीं हुई है सवाल उठता है कि पम्प संचालक के चरित्र का प्रमाण पत्र पुलिस द्वारा दिया जाता है और लिखा जाता है कि पंप संचालक कि छवि बेहतर है कोई आपराधिक इतिहास नहीं है आम सोहरत अच्छी है लेकिन जिस तरह से पंप संचालक के पालतू गुर्गे पंप परिसर में मारपीट कर रहे हैं उससे पंप संचालक की स्वच्छ छवि कैसे कही जा सकती है इनके चरित्र प्रमाण पत्र को निरस्त कर इनके पंप कार्रवाई किए जाने की जरूरत है

अनिल कुमार पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed