डीएम के निर्देश के विपरीत दिए जा रहे पेट्रोल का वीडियो बनाने पर पम्प संचालक ने लाठियों से पीटा
कौशाम्बी जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप के संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि बोतल और डिब्बे में पेट्रोल नहीं दिया जाएगा बहुत दिनों तक पेट्रोल पंप की मशीन के बगल में इस बात को लिख कर पंप संचालकों ने चस्पा किया था कि बोतल और डिब्बे में पेट्रोल नहीं दिया जाएगा लेकिन जिलाधिकारी द्वारा निर्देश जारी किए जाने के बाद भी पंप संचालक नहीं माने और बोतल और डिब्बे में पेट्रोल लगातार दे रहे हैं जिससे तमाम घटनाएं हो रही है बीते दिनों चरवा थाना क्षेत्र में भी घटनाएं हो चुकी हैं चरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा स्थित पेट्रोल पंप में मंगलवार को बोतल में पेट्रोल दिया जा रहा था जिस पर एक युवक बोतल में पेट्रोल देते वीडियो बनाने लगा जैसे ही पंप संचालक ने देखा कि डीएम के निर्देश के विपरीत पेट्रोल दिया जा रहा है जिससे उन पर कार्यवाही हो सकती है संचालक के निर्देश पर पंप के गुंडो ने वीडियो बनाने वाले युवक पर लाठी डंडे लात घूसे से हमला कर दिया है बेरहमी से युवक को पीटा गया है पंप संचालक की यह गुण्डई जिसने भी देखा है उसने पंप संचालक के गुण्डई की निंदा की है बताया जाता है कि पंप संचालक इलाके का नेता और गुंडा भी है पंप में बड़ा झंडा लगाया हुआ है
अब सवाल उठता है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पंप में पेट्रोल देने पर रोक के बावजूद बोतल में पेट्रोल दिए जाने का वीडियो बनाना क्या गुनाह है खबर लिखे जाने तक पंप संचालक और उनके गुर्गों पर मुकदमा दर्ज करके उनको गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही नहीं हुई है सवाल उठता है कि पम्प संचालक के चरित्र का प्रमाण पत्र पुलिस द्वारा दिया जाता है और लिखा जाता है कि पंप संचालक कि छवि बेहतर है कोई आपराधिक इतिहास नहीं है आम सोहरत अच्छी है लेकिन जिस तरह से पंप संचालक के पालतू गुर्गे पंप परिसर में मारपीट कर रहे हैं उससे पंप संचालक की स्वच्छ छवि कैसे कही जा सकती है इनके चरित्र प्रमाण पत्र को निरस्त कर इनके पंप कार्रवाई किए जाने की जरूरत है
अनिल कुमार पत्रकार