Spread the love

धान की खरीद 1 नवम्बर से होगी प्रारंभ

जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने जानकारी दी है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में दिनांक 01.10.2024 से बाजरा की खरीद खाद्य विभाग के 07 क्रय केन्द्रों पर प्रारंभ हो गयी है। विकास खण्ड मंझनपुर, सरसवां, कौशाम्बी, मूरतगंज, नेवादा, सिराथू एवं कड़ा में बाजरा क्रय केन्द्र खोले गये है। इसके अतिरिक्त दिनांक 01.11.2024 से धान की खरीद प्रारंभ होगी। धान तथा बाजरा विक्रय हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
धान बाजरा क्रय केन्द्रों पर धान बाजरा की बिक्री हेतु कृषकों को खाद्य विभाग की वेबसाईट पर ऑनलाइन पंजीकरण/नवीनीकरण कराना अनिवार्य होगा। जिन कृषकों द्वारा गतवर्षों में अपनी उपज के विक्रय हेतु खाद्य विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराया गया है, उन्हें वेबसाइट पर केवल पूर्व पंजीकरण का नवीनीकरण कराना होगा। यह पंजीकरण नवीनीकरण कृषक द्वारा QR कोड के माध्यम से किसान मित्र एप डाउनलोड कर स्वयं अथवा जनसूचना केन्द्र/साइबर कैफे के माध्यम से कराया जा सकेगा। कृषकों हेतु पंजीकरण नवीनीकरण की सुविधा धान बाजरा क्रय केन्द्रों पर क्रय केन्द्र प्रभारी के माध्यम से भी उपलब्ध रहेगी। कृषकों का पंजीकरण उनके आधार संख्या, भूलेख एवं पंजीकरण के समय कृषक द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर प्रेषित ओ0टी0पी0 के आधार पर किया जायेगा। धान बाजरा बिक्री के समय क्रय केन्द्रों पर किसान के स्वयं उपस्थित न होने की दशा में किसान द्वारा पंजीकरण के समय पंजीकरण प्रपत्र में परिवार के नामित सदस्य माता/पिता, पति/पत्नी, पुत्र/पुत्री,दामाद/पुत्रवधू, सगा भाई/सगी बहन में से किसी का विवरण एवं उनका आधार नंबर फीड कराना अनिवार्य होगा। चूंकि कृषकों द्वारा क्रय केन्द्र पर बेची गयी फसल का भुगतान सीधे उनके आधार लिंक बैंक खाते में PFMS के माध्यम से किया जाना है, अतः कृषकों द्वारा अपने बैंक खातों को आधार सीडेड एवं बैंक शाखा द्वारा NPCI पोर्टल पर मैप करवाया जाना आवश्यक है। इस संबंध में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिये कृषक तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों अथवा विकास खण्ड के विपणन निरीक्षकों से संपर्क कर सकते है। इसके अतिरिक्त जिला खाद्य विपणन अधिकारी, कौशाम्बी से उनके मोबाइल नंबर 7839564974 पर संपर्क किया जा सकता है

रामबाबू केशरवानी पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed