पीलीभीत
विलसण्डा ब्लाक क्षेत्र के गांव करेली में नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में मां भगवती का भव्य जागरण हुआ जिसमें रामपुर की मशहूर गायिका रश्मि चंचल नाथनगरी बरेली के बृजेश प्रजापति व आकाश द्वारा सुंदर भजनों से महफ़िल सजी रही वहीं राष्ट्रीय योगी सेना टीम पीलीभीत के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार शर्मा के विशेष आमंत्रण पत्र यूट्यूब चैनल The Fun Doze टीम मां के जगराते में पहुंची जिसके बाद उत्पल वाजपेई द्वारा सुंदर भजनों से महफ़िल सजी साथ ही सुंदर सुंदर झांकियों द्वारा मां भगवती का जागरण संपन्न हुआ।
मां भगवती जागरण के आयोजक सुमित कुमार शर्मा एवं सहयोगी निर्देश शर्मा, विभांशु शुक्ला, हरिओम शर्मा, प्रशून शर्मा,संदीप मिश्रा, गणेश सतवली, गोपाल वर्मा, प्रशांत गुप्ता आदि समस्त भक्त गण उपस्थित रहे