अफसर को नहीं दिखती आधार कार्ड में 25000 डेली की वसूली
*कौशाम्बी* आधार कार्ड में संशोधन के लिए डाकघर मंझनपुर सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों की भीड़ लग गई है भीड़ का फायदा उठाकर आधार कार्ड संशोधन के नाम पर 100/ रुपये की खुलेआम मंझनपुर डाकघर में वसूली हो रही है हालांकि आधार कार्ड संशोधन की आड़ में पूरे जिले में खुलेआम वसूली होती है जहां आधार संशोधन में वसूली करने वाले बेलगाम हो गए हैं उन्हें अफसर का भय नहीं है मंझनपुर के डाकघर में ढाई सौ लोग लगभग प्रतिदिन आधार कार्ड संशोधन को पहुंच रहे हैं जिनसे बेखौफ तरीके से 25000 की वसूली डेली होती है जिले के अन्य आधार संशोधन केंद्र में भी इसी तरह वसूली होती है लेकिन अफसरो को वसूली नहीं दिखाई पड़ रही है आधार कार्ड संशोधन के नाम पर पूरे दिन जिले की जनता लूटी जा रही है खुले आम 100/ रुपये की वसूली हो रही है लेकिन वसूली की बात को अफसर मानने को तैयार नहीं हैं
*रामबाबू केशरवानी