सैफनी छितौनी गागन तिराहे पर रावटी वाली भूमि पर उपजिलाधिकारी के निर्देश से लेखपाल ने चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाया
श्रमिक उजाला संवाददाता मोहित वशिष्ठ
रामपुर:सैफनी बुधवार को छितौनी गागन तिराहे पर स्थित रावटी वाली भूमि पर चल रहे विवाद पर लेखपाल मनोज कुमार यादव ने बताया कि यह भूमि जिसकी गाटा संख्या 489 व 495 ग है जिसमें जबर सिंह निवासी दनियापुर व शकुंतला देवी पत्नी नरेश शर्मा निवासी सराय इमाम इन दोनों के ही नाम सम्मिलित है तथा वर्तमान में लोकनिर्माण विभाग का सामान रखा हुआ है जिसमें लोक निर्माण विभाग की ओर से उपजिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया है कि शांतिदेवी और जबर सिंह दोनों ही अचानक भूमि पर निर्माण करा रहे है उप जिला अधिकारी के निर्देश से लेखपाल ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है और कहा कि अगले निर्देश माह तक कोई भी निर्माण कार्य न करे जब तक विधिक प्रक्रिया पूरी न हो विधिक प्रक्रिया पूरी होने पर ही निर्माण कार्य करे जिसमें मौजूद मनोज कुमार यादव (लेखपाल),जोर सिंह(दरोगा),राहुल कांस्टेबल,आदि उपस्थित रहे