*थाना उचौलिया पुलिस द्वारा, हत्या के अभियोग में वांछित आरोपी को आलाकत्ल फावड़े के साथ किया गिरफ्तार*
खुर्शीद आलम
लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना उचौलिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 269/24 धारा 103(1) बी0एन0एस0 से संबंधित वांछित आरोपी नसीर पुत्र मजीद निवासी मोहल्ला कुम्हारन टोला औरंगाबाद रोड थाना मैगलगंज जनपद खीरी हाल पता निवासी नई बस्ती ग्राम व थाना उचौलिया जनपद खीरी को शारदा नहर किनारे वहद ग्राम गड़रियापुरवा से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल फावड़े के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध बदन सिंह, हे0का0 विनोद कुमार, का0 खिलेन्द्र कुमार मौजूद रहे।