Spread the love

गोवर्धन पूजा पर्व पर गोशालाओं में हुआ गौपूजन

डीएम ने नगर पालिका परिषद चेयरमैन संग किया गौपूजन, खिलाया गुड़, केला

खुर्शीद आलम

लखीमपुर खीरी में शासन के मंशानुरूप गोवर्धन पूजा के अवसर पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर जिले की गोशालाओ में गौपूजनोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी कार्यक्रम के तहत डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल स्वयं अपने दलबल के साथ तहसील लखीमपुर के अंतर्गत नगर पालिका परिषद लखीमपुर द्वारा संचालित गो संरक्षण केंद्र खंभारखेड़ा में पहुंची, जहां उन्होंने नगर पालिका परिषद लखीमपुर की अध्यक्ष डॉ ईरा श्रीवास्तव के साथ गोमाता की विधि-विधान से पूजा-अर्चन करते हुए उन्हें गुड़, केला व हरा चारा खिलाकर आर्शीवाद लिया और जिले की खुशहाली, समृद्धि की कामना की।गौपूजनोत्सव के पश्चात गोवंश संरक्षण एवं गौसंवर्धन के प्रति उपस्थित सभी को संकल्प के साथ शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद रहे।

इस मौके पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि गोवर्धन पूजा के दिन गो-माता की विशेष पूजा किये जाने की परम्परा है। इसी क्रम में जिले के सभी गौ आश्रय स्थलों पर गो-पूजन का आयोजन हो रहा है, जिसमें गोशाला के नोडल अफसर, बीडीओ एवं आमजन भी शामिल हो रहे हैं। गौ अभिलाषित फल देने वाली है, गौ से उत्तम और कोई नहीं है। शासन गो संरक्षण का कार्य कर रहा है। गोवंश सुरक्षित रहें, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने अपने सरकारी आवास की गौमाता का पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर फल,चना और गुड़ खिलाया।

वही शासन के मंशानुरूप गोवर्धन पूजा पर्व पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर जिलेभर की गोशालाओ में गौपूजनोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। पलिया में एसडीएम कार्तिकेय सिंह, निघासन में एसडीएम राजीव निगम सहित विभिन्न तहसीलों के उप जिलाधिकारी ने अपने तहसील क्षेत्र और गोशाला के नोडल अफसरों ने आवंटित गोआश्रय स्थलों में पहुंचकर ग्रामीणों संग गौ माता का पूजन कर माला पहनाई। गायों को गुड़,केला खिलाया।

=========
*गोवर्धन पूजा पर….डीएम की पहल पर आगे आए जिले की राइस मिलर्स*

*राइस मिलर्स गौआश्रय स्थलों को दान करेंगे 100 कुंतल चावल की किनकी*

जनपद लखीमपुर खीरी में गोवर्धन पूजा के अवसर पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की गोवंश संरक्षण एवं गौसंवर्धन के लिए अभिनव पहल और आह्वाहन पर जिले की राइस मिलर्स उत्पादित चावल की लगभग 100 कुंतल किनकी जिले के गो आश्रय स्थलों को दान करने का निर्णय किया है।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के आह्वाहन पर जिले की राइस मिलर्स उत्पादित चावल की किनकी को अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और जिला खाद्य विपणन अधिकारी के माध्यम से गो आश्रय स्थलों को भिजवाएंगे। इस पौष्टिक चावल की किनकी को निराश्रित गौवंशों के चारे में मिलाकर खिलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed