*” तमंचे पे डिस्को ” करते चली गोली /एक युवक घायल*
मैनपुरी
(पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से)
*“तमंचा लेकर “तमंचे पे डिस्को ” गाने पर नाचने का सुसूर सिर चढ़ कर बोला*
*शादी की खुशियों भरे घर मे हर्ष फायरिंग करते समय तमंचे में फसा कारतूस*
*तमंचे में फंसे कारतूस निकालते की एक ग़लती पड़ी भारी*
*तमंचे में ठौकपीट करते समय अचानक तमंचे से चली गोली*
*गोली लगने से करहल के मोहल्ला काजी निवासी युवक सलमान हुआ घायल /शादी भरे घर में मचा हड़कंप’*
*उपचार हेतु घायल सलमान को तत्काल ले जाया गया सैफई अस्पताल /जहां घायल की हालात बनी हुई है नाजुक*
*कस्वा करहल के मोहल्ला खेड़ा की घटना*