Spread the love

कलेक्टर ने जिला अस्पताल के सामने यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के दिए निर्देश
कलेक्टर सुरेश कुमार ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा के साथ भ्रमण कर जिला चिकित्सालय परिसर के सामने आवागमन व्यवस्था को सुगम बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। यहां जनभागीदारी से निर्मित 21 दुकानों का भी निरीक्षण किया गया और फल-सब्जी दुकानदारों को निर्धारित सीमा के भीतर सामग्री रखने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर समक्ष में रेलिंग भी लगवाई गई। जिला कलेक्टर ने बताया कि अस्पताल परिसर के निकट यातायात व्यवस्था सुगम होने से मरीज एवं परिजनों को सहूलियत होने के साथ ही अन्य आगंतुकों को भी सुविधा होगी। यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए पार्किंग स्थल का चिन्हांकन भी किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम संजय नागवंशी, तहसीलदार अखिलेश प्रजापति एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रोहित मिश्रा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed