*अगले महीने से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो जाएगी, कांवड़ यात्रा में DJ को लेकर बड़ा क्रेज रहता हैं, यह डीजे क्रेज सबसे ज्यादा मेरठ से शुरू होता है, तो ऐसे में मेरठ पुलिस ने आज डीजे संचालकों के साथ बैठक की…*
*वेस्टर्न यूपी में DJ कांवड़ लाने से पहले कुछ नियम जान लीजिए…*
*मेरठ के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (सिटी) आयुष विक्रम सिंह को सुनिए…*
*धर्म और जाति की प्रशंसा वाले गीत नहीं बजाए जायेगे. अगर कोई ऐसा करेगा तो समाज में वैमनस्यता फैलाने का केस दर्ज हो सकता है. डीजे वालों पर इसके लिए दबाव बनाने वालों पर भी एक्शन होगा…*
*DJ कांवड़ की चौड़ाई 14 फीट और ऊंचाई 12 फीट से ज्यादा नही होनी चाहिए. इससे बड़ी कांवड़ सड़क पर नहीं चल पाएगी….*
*सड़क पर DJ War नही होगा. अगर ऐसी प्रतियोगिता की गई तो डीजे जब्त होगा और केस दर्ज होकर जेल की सलाखें नसीब हो सकती है…*
*कांवड़ यात्रा पुण्य कमाने का जरिया है. इसकी आड़ में अराजकता करने की छूट नहीं होगी. फिलहाल तो पुलिस का यही कहना है…*
श्रमिक उजाला संवाद
