बिजली चोरी के मामले में 14 आरोपियों पर बिना जमानती वारंट किये जारी
मैनपुरी-
बिजली चोरी के केस सिविल कोर्ट मे स्पेशल जज ई सी एक्ट न्यायालय ने कड़ा रुख़ अपनाया है
जमानते कराने के बाद कई तारीखों से न्यायालय मे उपस्थिति नहीं हो रहे पवन कुमार निवासी केशवपुर थाना बरनाहल, धर्मेंद्र सिंह निवासी गोलियापुर थाना बरनाहल , अभिलाख निवासी गोलियापुर थाना बरनाहल, सुखराम निवासी तिगमा थाना भोगांव, कश्मीर सिंह निवासी भागपुर थाना दन्नाहार,रामनरेश निवासी केशवपुर थाना बरनाहल, बंटू सिंह निवासी नगला गोवर्धन थाना करहल, रामविलास निवासी विनायकपुर थाना कुर्रा, गंगा सहाय निवासी गोला बाजार थाना कोतवाली मैनपुरी,रतिभान सिंह शाक्य निवासी तिलयानी थाना बेवर, कैलाश चंद व महेश चंद निवासी चंद्रपुरा थाना करहल,शिवनाथ निवासी नानामऊ कुरावली,आदेश कुमार निवासी मिरा थाना बरनाहल ,मंजू देवी निवासी तिलयानी थाना करहल, महेंद्र कुमार निवासी नद्दाफान थाना भोगांव,सुदेश कुमार शाक्य निवासी बिलो थाना बिछवा,सुदीप कुमार निवासी समाजपुर थाना किशनी, कमलेश निबासी नगला कुंज थाना कुर्रा, गंगाराम निवासी विछवा,इनकी तारीख दिनांक 25 फरवरी 2025 नियत की तथा श्री कृष्णा निवासी मानपुर थाना ओरछा, पुष्पेंद्र निवासी तखरऊ थाना कुर्रा, इन सब 14लोगो कि 08सितंबर 2025 तारीख नियत की गई है
इनमें कुछ लोग जमानत कराये जाने के बाद भी न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे और ना ही अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोई हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र दिया जा रहा था कई तारीखों से अनुपस्थित हुए जाने के कारण न्यायाधीश राकेश पटेल द्वारा बिजली चोरी का अपराधियों के न्यायालय में उपस्थित न होने पर बिना जमानती वारंट जारी किए गए हैं समस्त थानाध्यक्षों से बिना जमानती वारंट तामील कराए जाने के लिए निर्देश दिया है
विधुत विभाग के अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया ने बताया कि न्यायलय मे आरोपी गण उपस्थिति न होने के कारण पत्रावली आगे नहीं बढ़ पा रही थी