बाबा अमरनाथ का भंडारा ट्रक से जम्मू-कश्मीर रवाना
विनय कुमार राठौर ब्यूरो चीफ सम्भल
चन्दौसी।शिव बर्फानी मानव सेवा समिति के तत्वावधान में 40 दिन लगातार बाबा अमरनाथ भंडारा के लिए गुरुवार को चंदौसी के सीता आश्रम स्थित मूँछों वाले शिवमंदिर से जम्मू-कश्मीर के लिए एक ट्रक खाध सामग्री लेकर रवाना हुआ।बाबा_अमरनाथ भंडारा समिति के मीडिया प्रमुख – कौशल किशोर वंदेमातरम ने बताया कि – शिव बर्फानी मानव सेवा समिति का यह तीसरा विशाल भंडारा रवाना हुआ। उक्त भंडारा जम्मू के भगवती निवास स्थित यात्री केम्प पर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की अनुमति द्वारा लगता है।गुरुवार को भंडारा ट्रक के साथ समिति अध्यक्ष रूपेश शर्मा सहित पच्चीस सेवादार रवाना हुए हैं.।जो 27 – 28 जून को यात्री केम्प में पहुंचे।
1 जुलाई 025 से भंडारा का शुभारंभ किया जायेगा। उक्त भंडारा लगभग 40 दिन लगातार चलेगा। भंडारा ट्रक रवाना होने से पूर्व भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करके भगवान शंकर के जय घोष के साथ भंडारे को रवाना किया गया।
इस अवसर पर राजीव गुप्ता कोल्ड स्टोर, कपिल गुप्ता ओएलएफ, विक्की शर्मा, राजन वार्ष्णेय, लोकेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, संजय किराना, मनोज कुमार, शलभ वार्ष्णेय, अंशुल टनाटन, सोनी रंग, वीरेंद्र कुमार वीपी, गोपाल शरण, अंशुल गोयल, शरद चन्द्र लाले, चिराग वार्ष्णेय, सुमित चानू आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।