लोगों को जागरूकता हेतु, जन्मदिन पर छोटे बच्चों ने किया पौधारोपण
विनय कुमार राठौर ब्यूरो चीफ सम्भल
चन्दौसी। सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल चंदौसी, 6th क्लास की छात्रा आराध्या चौधरी (चीनू) ने अपने 10वें जन्मदिन के उपलक्ष्य मे पौधारोपण किया। उन्होंने यह सीख अपने माता पिता और गुरुजनों से ली है। बो अपने प्रत्येक जन्मदिन पर अपने जन्मदिन संख्या के अनुसार वृक्षपरोपण करती है और पूरी साल उन पौधों का जल देकर उनकी देखभाल करती है। उन्होंने बताया कि उन्होंने किताब में पढ़ा और सीखा है कि एक पेड़ 21 लोगों को ऑक्सीजन देता है इसलिए आप जितने अधिक पौधे लगाएंगे उतने लोगों की जान बचाएंगे।इसलिए सभी बच्चों और बड़ों को अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए और पर्यावरण और लोगों की मदद करनी चाहिए।