Spread the love

नशा करना एक बुरी आदत है इसे छोड़ने का लें संकल्प – नरेश राघव

   विनय कुमार राठौर ब्यूरो चीफ सम्भल

चन्दौसी। सर्व धर्म सामाजिक संगठन के अध्यक्ष नरेश राघव द्वारा युवाओं को नशा न करने के लिए अपील करते हुए कहा नशा करना एक बुरी आदत है इसे छोड़ने का संकल्प लें पश्चिमी संस्कृति वाले देशों का अनुसरण करते हुए जिस तरह से आज हमारे देश में युवाओं का नशे की तरफ रूझान बढ़ रहा है।, वह बाकई में गंभीर चिंता का विषय है वह युवा जिसे हम अपने देश की शक्ति मानते हैं, जिसे हम देश का उज्ज्वल भविष्य मानते हैं। उसे आज नशे की कीड़े ने ऐसा जकड़ लिया है जैसे शिकारी अपने शिकार को।
मद्य सेवन मादकता तो प्रदान करती ही है, इसी के साथ वह व्यक्तित्व के विनाश निर्धनता की वृद्धि और मृत्यु के द्वार भी खोलता है। एक बुराई के रूप में- नशा एक अभिशाप है। एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन मौत के आगोश में चला जाता है एवं उसका परिवार बिखर जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed