शोकाकुल परिवारो के बीच पहुंचे विधायक तेज़ प्रताप यादव
करहल मैनपुरी
*कस्बा करहल पहुंचे विधायक तेज प्रताप सिंह यादव*
*करहल के मोहल्ला काजी निवासी रमेश चन्द्र जी जैन रपरिया के आकस्मिक निधन पर जताया दुख /प्रकट की अपनी गहरी शोक संवेदनाऐ*
*शोकाकुल परिवारीजनो मे नीरज जैन ( भाई ) संजीव जैन ( पुत्र ) मनीष जैन ( पुत्र ) राजीव जैन, अवनीश जैन, नवनीत जैन, निशांत जैन ( भतीजे ) आदि को विधायक तेज प्रताप सिंह यादव ने बंधाया ढांढस*
*विधायक तेज प्रताप सिंह यादव बोले :—दुख की घड़ी में मैं एवं समाजवादी पार्टी शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है जैन समाज हमारा परिवार है जैन समाज के पारिवारिक रिश्तों को कभी भुलाया नहीं जा सकता*
*इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल नईम धरणीधर जैन पंकज भारतीय सुमेरु जैन आलोक जैन रामकिशोर वर्मा मनोज यादव अध्यापक प्रदुम्न यादव (चैम्पियन) प्रवेन्द यादव टिंकू यादव बन्टू यादव आदि तमाम लोग मौजूद दिखे*
*करहल विधायक तेजप्रताप सिंह यादव ने ब्लॉक बरनाहल के सिसकाहार प्रहलादपुर नगला नरु ,गोटपुर गोदई आदि में पहुंच शोक संवेदना व्यक्त की है*
