*न्यायालय के आदेश पर करहल थाने मे मुकदमा दर्ज/ सात नामजद व पांच अज्ञात पर हुआं मुकदमा*
(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से)
मैनपुरी
*कस्वा करहल के मोहल्ला किशनी रोड निवासी पीड़ित सतीश चन्द्र पुत्र दीप सिंह ने सात लोगों को नामजद करते हुए पांच अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है करहल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है
पीड़ित सतीश चन्द्र ने कहना है कि वह बीते तेरे मार्च 2025 को कोतवाली करहल की निकट पेट्रोल पंप पर अपनी कर में तेल डलवा कर घर वापस आ रहा था तभी आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के पुल के पास घात लगाये कार सवार नामजदो ने उसे घेर लिया और गाली गलौज कर अवैध हथियार लहराते हुए कहा कि आज साले को बचकर नहीं जाने देंगे तभी मेरे कार चालक प्रसार यादव ने कार दौड़ा दी कार सवार आरोपियों ने मेरा पीछा किया तो मेरे कार चालक ने कर को जरूर चौराहे से आगे दौड़ा दिया तभी इसी बीच उसने अपने साथी को जैन इंटर कॉलेज पर तत्काल मिलने की सूचना दी जैन इंटर कॉलेज पर पहुंचते ही आरोपियों ने उसकी कर को गिर लिया एवं फायरिंग करते हुए जमकर मारपीट की मेरे साथियों द्वारा बीच बचाव करने पर उनको भी मारा पीटा गया एवं जान से मारने की धमकी दी इसी बीच उसने पुलिस को सूचना दी पुलिस की आवाज सुनते ही आरोपी भाग खड़े हुए थाना कोतवाली में सूचना दिए जाने के बाद उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई जिसके चलते पीड़ित सतीश चंद्र ने न्यायालय की शरण ली है न्यायालय के आदेश पर करहल थाना पुलिस ने
बीएनएस की धारा 191(2),191(3),190, 109,126(2) में मुकदमा पंजीकृत किया गया है मामले में हरवीर यादव पुत्र द्रदय राम निवासी नगला अनूप ,नीरज यादव पुत्र कुंअर पाल निवासी नगला धारा , हिमांशु दयाल पुत्र रामवीर निवासी किशनी रोड , गौरव दयाल पुत्र संजीव निवासी ग्राम रावली ,आशीष पुत्र संजीव निवासी ग्राम रावरी ,रवी पुत्र रनवीर निवासी रावली , विकास पुत्र सतीश सक्सेना निवासी नगला कंस करहल को नामजद किया गया हं बहरहाल मुकदमा दर्ज कर करहल थाना पुलिस कार्यवाही में जुटी है