सीबीआई ने रेड के बाद अहम दस्तावेज जब्त कर
रेलवे इंजीनियर सहित दो गिरफ्तार
चन्दौसी । 17 लाख बकाया के भुगतान के लिए ले रहे थे 2% बकाया भुगतान के एवज में कमीशन मांगने की शिकायत पर चंदौसी रेलवे स्टेशन के इंजीनियरिंग विभाग में गाजियाबाद से आई सीबीआई की टीम ने छापा मारा। यहां से रेलवे के इंजीनियरों और उनके सहयोगी ट्रैकमैन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उत्तरी रेलवे के असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर (एटिन) संजीव सक्सेना और सहायक अभियंता के कार्यालय में दस्तावेजों की जांच की। कुछ महत्वपूर्ण फाइलें जब्त की गई। सहायक अभियंता से लंबी पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।सीबीआई की तरफ से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि रेलवे में किए गए
निर्माण कार्यों में 17 लाख रुपए का पेमेंट बकाया था। जिसके एवज में असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर और ट्रैकमैन की तरफ से 34 हजार कमीशन मांगा जा रहा था।
मामले को लेकर रेलवे के ठेकेदार
ने शुक्रवार को मुरादाबाद में शिकायत दर्ज कराई थी