Spread the love

*रिटायर्ड सीओ के बेटे पर दबंगई दिखाने, मुंह में रिवाल्वर ठूंस देने का आरोप, एफआईआर*
बरेली। प्रेमनगर क्षेत्र में एक रिटायर्ड सीओ के बेटे ने जमकर दबंगई की। भूड़ की रहने वाली पूजा सक्सेना का आरोप है कि उनके पति सागर सक्सेना उर्फ ऋषि पर मोहल्ले के ही दबंग हर्ष शुक्ला पुत्र रिटायर्ड सीओ चंद्रभान शुक्ला ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर रिवाल्वर तान दी। जान से मारने की धमकी दी। जाते-जाते हर्ष ने हवाई फायर भी किया और चेतावनी दी कि “आज तो बच गया, अगली बार नहीं बचेगा।”
पीड़िता पूजा सक्सेना ने बताया कि 13 जून 2025 को उनके पति सागर सक्सेना जब घर के पास एक किराना दुकान से दूध लेने गये थे। तभी अचानक हर्ष शुक्ला अपने 3-4 अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंचा। कहा कि “तू बहुत बड़ा नेता बनता है, आज तेरी नेतागिरी खत्म करता हूं” कहते हुये उनके पति पर हमला बोल दिया। हर्ष शुक्ला ने अपनी रिवाल्वर निकालकर सागर के मुंह में घुसेड़ दी, गालियां दीं और मिलकर पीटने लगे। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह सागर को हमलावरों से बचाया। घटना के बाद हर्ष शुक्ला ने जाते-जाते एक हवाई फायर किया और धमकाते हुए बोला, “अगली बार सीधे गोली मारूंगा।”
इस मामले की शिकायत उनके पति द्वारा थाना प्रेमनगर में की गई थी, लेकिन पुलिस ने न रिपोर्ट दर्ज की और न ही कोई कार्रवाई की। पूजा सक्सेना ने यह भी आरोप लगाया है कि हर्ष शुक्ला के पिता पुलिस विभाग से रिटायर्ड सीओ हैं, जिससे वह खुद को बेहद प्रभावशाली बताता है और कहता है कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। यही नहीं, वह बार-बार सागर को धमकी दे रहा है कि वह उसे झूठे मुकदमे में फंसा देगा। पीड़िता ने कहा कि हर्ष शुक्ला दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो मोहल्ले में आए दिन झगड़ा करता रहता है। वह खुलेआम धमकी दे रहा है कि वह सागर सक्सेना और उनके परिवार को किसी भी दिन नुकसान पहुंचा सकता है। उनके या उनके परिवार के किसी सदस्य के साथ कोई अनहोनी घटना घटती है, तो इसके जिम्मेदार हर्ष शुक्ला, अंजू अग्निहोत्री और उसके दो अन्य साथी होंगे। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed