हर्षोल्लास से मनाया गया मुहर्रम का पर्व/ करहल के खूबसूरत ताज़ियो ने मोहा मन
मैनपुरी
जनपद में मोहर्रम का त्यौहार पारंपरिक तौर पर धार्मिक श्रद्धा और आस्था के मुताबिक मनाया गया मुहर्रम के जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग हुए नजर आये
*आज मुहर्रम पर्व को लेकर जनपद के कस्वा कुसमरा कुरावली किशनी घिरोर भोगांव बेवर आदि के मुस्लिम समाज के लोगों में खासा उत्साह दिखा, बैन्ड बाजों व ढोल नगाडो के बीच बीती रात पारंपरिक रूप से ताज़िए निकाले गये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी में आयोजित मुहर्रम जुलूस कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्हें पगड़ी बाधकर सम्मान किया गया
कस्वा करहल निकाले गये ताजिऐ की बेहतरीन नक्काशी आकर्षक का केन्द बनी
छोटे बड़े लगभग एक सैकड़ा ताजिये करहल के मोहर्रम के जलूस में शामिल हुऐ,मोहल्ला काजी खेड़ा कस्सावान मनिहारान फकीरान सराय भटेला आदि मुहल्लों के ताजियों की सुन्दरता ने नगर मे अपनी विशेष छाप छोडी
नगर के मोहल्ला काजी खेड़ा नयी वस्ती नगला रते सराय भटेला कानूनगोआन कुरैशियान मनिहारान आदि मुहल्ले के ताजियेदारों के अध्यक्ष व कमेटी सदस्यों व नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल नईम को पगड़ी बाधकर सम्मान किया गया
करहल पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय सिह चौहान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी चौंकी प्रभारी सतीश चन्द्र तमाम पुलिस बल के साथ जुलूस में शान्ति व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सक्रिय दिखे ,विजली बिभाग के एसडीओ सुखबीर सिंह जेई माजिद खान व सुनील यादव बन्शी मनोज कुमार दिनेश कुमार गोविंद आदि बिजली की सुचारू व्यवस्था में पूरी तरह जुटे दिखे
नगर पंचायत चैयरमेन अब्दुल नईम के विशेष निर्देश पर ईओ लेखराज भारतीय, प्रधान लिपिक अजमत राहत सफाई निरीक्षक आनन्द बाल्मीकि रविन्द्र बाल्मीकि के नेतृत्व में सफाई टीम ने अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वाहन कर जनसमुदाय का मन मोहा है
जुलूस में ताजिया कमेटी के अध्यक्ष मुमताज हुसैन चुन्ना भाई चांद मुन्ना खान अध्यक्ष अब्दुल नईम सभासद इक़्तदार हुसैन मिर्ज़ा अकील वेग सैय्यद मुआज हुसैन सभासद सहीद अहमद मुहम्मद अकरम उर्फ बबलू भाई इरशाद अंसारी पूर्व सभासद आजम खान डॉक्टर सारिक अख्तर गुलजार हुसैन मुहम्मद राशिद आदि तमाम लोग जुलूस में साथ नजर आए