गुरु पूर्णिमा के दिन रेढापुर आश्रम पर मचेगी धूम /तैयारियां शुरू
(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से)
मैनपुरी
तहसील क्षेत्र के ग्राम रेढापुर में गुरु पूर्णिमा को लेकर तैयारियां शुरू हुई है आज ग्रामीणों ने शिव आश्रम पर रंगाई पुताई कार्य को अन्तिम रूप दिया गया ,ग्रामीणों में औसान सिंह पाल प्रधान लीलाधर श्याम पाल सत्य प्रकाश प्रताप सिंह रंगलाल निर्भय सिंह एवं तमाम ग्रामबासी कार्यक्रम को लेकर सक्रिय दिखे है
कल रेडापुर स्थित शिव आश्रम पर विराजमान भगवान शिव परिवार सहित हनुमानजी महाराज का चोला श्रगार किया जायेगा तत्पश्चात स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष तमाम शिष्य एवं अनुनायी अपने गुरुदेव जी द्वारा दिया गुरु ज्ञान का अपना संकल्प दोहरायेंगे हवन कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा
रेढापुर ग्राम प्रधान औसान सिंह पाल ने स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती जी के सभी शिष्यों अनुनाइयो एवं क्षेत्रवासियों से गुरु पूर्णिमा के दिन रेढापुर स्थित शिव आश्रम पर उपस्थित होने का आग्रह किया है