विनय कुमार राठौर ब्यूरो चीफ सम्भल
चन्दौसी।सीता रोड स्थित बालाजी धाम में श्री लड्डू वाले बालाजी दरबार में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व बहुत ही धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया। जहां सभी भक्तों ने दरबार में आकर अपनी उपस्थिति दी और अपने गुरु जी राकेश कुमार अग्रवाल का तिलक कर फूल वर्षा की और उनकी आरती उतार कर अपने गुरु जी का आशीर्वाद लिया। कहा जाता है की गुरु का दर्जा ईश्वर से भी ऊपर माना गया है।
गुरू अपने शिष्यों को सत मार्ग दिखने वाले होते हैं। जो अपने शिष्यों को सही रहा दिखाकर उनका जीवन उज्जवल करते हैं और ईश्वर के प्रति आस्था बना बनाते हैं। वहीं गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर दरबार में पूजा पाठ के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान पंडित सुमन शर्मा,सुमित अग्रवाल,हेमंत बालाजी, मोहित, किशनवीर सिंह, प्रदीप चौधरी,राजन वार्ष्णेय, ईलू, विशाल, अंकित, नितिन बदायूं, शिव राठौर, प्रदीप ठाकुर, शुभम राघव, ऋतू बालाजी, कुमकुम, पाखी, पिंकी, शौर्य, मिथलेश, सविता राठौर, अन्नू, मीना, रचना,सलोनी, महिमा, पूजा आदि मौजूद रहे।