करहल से उमरा के लिए रवाना हुए श्रध्दालु / लोगो ने किया स्वागत
(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से )
मैनपुरी
घर परिवार समाज व देश में अमन चैन व खुशहाली सुख समृद्धि की कामना लेकर कस्बा करहल से उमरा यात्रा हेतु मक्का मदीना के लिए मुस्लिम समाज के आधा दर्जन श्रद्धालु आज रवाना हुए हैं
*कस्वा करहल के तमाम इष्ट मित्रों शुभचिंतकों ने उमरा जाने बाले श्रध्दालुओ को फूल मालाएं पहनाकर मंगलमय शुभ यात्रा की भावभीनी विदाई दी है
आंखों में ख़ुशी के आंसू लिए परिवारी जनो ने भी अपनो को फ़ूल मालाओं के साथ मंगलमय यात्रा का आशीर्वाद शुभकामनाएं दी है
*बताते चलें कि कस्वा करहल के मोहल्ला सराय भटेला निवासी हाजी आफाक अहमद ने अपने जीवन काल में एक बार फिर से उमरा यात्रा करने का निर्णय लिया था
नगर के हाजी आफाक अहमद प्रधान सब्बीर अलीम खां चेतन खान व तमाम महिलाएं अपने परिजनों के साथ आधा दर्जन जत्था उमरा यात्रा के लिए रवाना हुए है
नगर के गणमान्य नागरिकों में करहल नगर पंचायत चेयरमैन अब्दुल नईम सभासद अकरम उर्फ बबलू भाई मुहम्मद सहीद मुहम्मद राशिद पूर्व सभासद आजम खान भारत टेलर कुरैशी आदि तमाम नागरिकों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी है