अजब तमाशा::—-ना कोई खुद का रकबा ना कोई खुद की जमीन फिर भी विपक्षियों ने रोक दिया चकरोड का निर्माण
(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से)
मैनपुरी
*तहसील क्षेत्र करहल के ग्राम पंचायत विरथुआ के परेशान ग्रामीण आज ग्राम प्रधान ओमकार सिंह के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पहुंचे हैं
जहां तहसील मुख्यालय पहुंच परेशान ग्रामीणों ने अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपा है जिसमे चकरोड निर्माण कार्य में बांधा उत्पन्न करने बालो को रोकने की मांग की गयी
शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत बरथुआ में मनरेगा योजना के तहत गाटा संख्या 257 में लेखपाल देहा की पैमाइश के अनुसार चकरोड का निर्माण कराया जा रहा है आरोप है कि गांव के अनार सिंह व सुरेंद्र सिंह द्वारा निर्माण चक्रवात का निर्माण नहीं होने दिया जा रहा है जबकि विपक्षी गणो की वहां न कोई निजी भूमि है और ना ही कोई रकबा है
अधिकारियों ने शिकायत पत्र पर मामले का राजस्व निरीक्षक को जांच के निर्देश दिए हैं
इस दौरान ग्राम प्रधान ओंमकार सिंह कुंती देवी कुसुम देवी किरण देवी वीकेश कुमार रामवीर सिंह आरती देवी रामवती देवी आदि तमाम ग्रामीण साथ मौजूद दिखे हैं*