दबंगों की दबंगई से महिला परेशान/अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
मैनपुरी
करहल थाना क्षेत्र में निजी जमीन पर दबंगों द्वारा निर्माण कार्य ना होने देने से महिला परेशान है
न्याय की फरियाद लेकर महिला पुष्पा देवी आज करहल तहसील मुख्यालय पहुंची है
करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम नगला नया भाग रसूलपुर निवासी पुष्पा देवी पत्नी प्रदीप कुमार ने बताया कि उसने वर्ष 2019 में मौजा सुनूपुर में 1680 वर्ग फीट की एक जमीन खरीदी थी जिस पर प्रार्थनी अब जगह पर मकान निर्माण का कार्य कर रही है आरोप लगाया कि ग्राम सुनूं पुर निवासी अवधेश उर्फ लला व अजीत ने निर्माणाधीन जगह पर आकर गाली-गलौज की धक्का मारा और कहा कि निर्माण काम बन्द नहीं किया तो जान से मार देंगे
पीड़ित महिला पुष्पा देवी ने अधिकारियों से आरोपियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए निर्माण कार्य करने देने की मांग की है