ब्रेकिंग न्यूज़: हरपालपुर……
चपरन गॉव में घुसा धसान नदी पानी
कई मकान खेत हो गये जलमग्न
बीते 18 घंटो से गॉव का रास्ता बंद, खजवा पुल पर 7 फ़ीट ऊपर से बह रहा पानी
देर रात धसान नदी का जलस्तर बढ़ने गॉव में आई बाढ़
जिला प्रशासन के अलर्ट के चलते कल शाम हो 23 लोगो को गॉव से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से बाहर निकाल कर गॉव के आंगनबाड़ी केंद्र में रुकवाया, दहशत साये में ग्रामीणों ने गुजारी रात
जहाँ प्रशासन उनके खाने पीने की व्यवस्था की हैं।
रविवार दोपहर तक धसान नदी के जलस्तर में कमी आने से ग्रामीणों ने ली राहत की सांस ली।
जिला कलेक्टर के निर्देश पर नौगॉव तहसीलदार चपरन गॉव की हालातों पर नज़र रखे हुए हैं।
गॉव बाढ़ के हालातों से निपटने प्रशासन की टीम तैनात हैं जो गॉव व्यवस्था बनाने बाढ़ की स्थित पर नज़र रखे हुए हैं।
वही लहचूरा बांध के 11 फाटक 4.50 मीटर ऊंचाई पर खोलकर 2.56 क्यूसिक पानी धसान नदी में छोड़ा जा रहा हैं।
सुनील रिछारिया
पत्रकार