गंगाजल लाने हेतु मां नेमा देवी की पूजा कर युवा श्रध्दालु हुए रवाना
मैनपुरी
अलौकिक शक्ति एवं अगाध आस्था से जुडी प्रख्यात परम पूज्य नेमा देवी जी मन्दिर से जुड़े तमाम युवा श्रद्धालुओं ने ग्राम फाजलपुर में बैठक कर तृतीय डाक काबड यात्रा का निर्णय लिया है
करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम फाजलपुर से दो दर्जन श्रध्दालुओ का जत्था आज जनपद फर्रुखाबाद के लिए बाइक से रवाना हुए है
जनपद फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से गंगाजल भरने के बाद तूफानी डाक काबड यात्रा कर कल श्रद्धालु वापसी करेगे
डाक कांवड़ यात्रा का करहल के ग्राम फाजलपुर स्थित नेमादेवी मन्दिर पर समापन होगा जहां नेमादेवी मन्दिर परिसर में बिराजमान भगबान भोलेनाथ जी की शिवलिंग पर श्रध्दालु जय जय भोले जय शिव भोले के उदघोष के साथ गंगाजल से अभिषेक करेंगे
डाक कांवड़ यात्रा हेतु युबाओ में सूरज चौहान विवेक सिंह सुजीत सिह उदय प्रताप सिंह रिषभ चौहान शिवम सिंह प्रवीण सिंह केशव चौहान आदित्य सिंह शिवओम सिंह निखिल ठाकुर आदित्य तिवारी राज ठाकुर श्यामू ठाकुर अनुरुद्ध ठाकुर शिवम् ठाकुर आदि श्रद्धालु सक्रिय दिखे है*