कहीं किसी की मौत का इन्तजार तो नहीं कर रहा यह गडडा
पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से
मैनपुरी
*कस्वा करहल के जैन इंटर कॉलेज तिराहे पर फिर हुआ जानलेवा गडडा*
*इस गडडे में आए दिन दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे है
*चार पहिया वाहन भी इस गड्ढे के चलते खासी परेशानी उठा रहे हैं
*कई हफ्ते बीत जाने के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस जानलेवा गड्ढे को दुरुस्त करने में कोई कदम नहीं उठाया है*
*नगर के राकेश मनोज दिनेश सतीश आदि का कहना है कि जब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो जाती तब तक प्रशासन ध्यान नहीं देता है पूर्व में भी इस स्थान पर हुए गड्ढे के चलते जानलेवा घटनाएं घटित हो चुकी हैं*
*नगर की जिम्मेदार नागरिकों ने प्रशासन से शीघ्र जैन इंटर कॉलेज तिराहे के पास हुए जानलेवा गड्ढे को सही करने की मांग की है*