नारायण कॉलेज बरेली द्वारा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
विनय कुमार राठौर ब्यूरो चीफ सम्भल
चन्दौसी। आर एस इंटर कॉलेज में माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण करने के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। जिसमें कक्षा 12 में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को नारायण कॉलेज बरेली द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आर.एस. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश पाल सिंह ने किया, अध्यक्षता नरेंद्र बंसल ने की। नारायण कॉलेज, बरेली की कोऑर्डिनेटर निशि चौधरी ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी और इसी प्रकार आगामी कक्षाओं में और अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में निशि चौधरी के साथ उनके कॉलेज के प्रवक्ता कुमारी अंजली कुमारी माही कुमारी अंशिका एवं सुहानी भी उपस्थित रही। आर. एस.इंटर कॉलेज चंदौसी की ओर से विज्ञान वर्ग से कवेंद्र गौड़ एवं रमेश कुमार यादव, नरेंद्र बंसल, दिनेश पाल सिंह तोमर, संजय गुप्ता, गिरीश चंद्र शर्मा उपस्थित रहे।