महिला शिक्षका के अभद्र व्यवहार को लेकर छात्र नेता ने प्राचार्य को दिया ज्ञापन
विनय कुमार राठौर ब्यूरो चीफ संभल
चन्दौसी। एस एम डिग्री कॉलेज में चल रहे सत्र 2025 – 26 एडमिशन के दौरान छात्र नेता गुलशन कुमार मौर्य अपनी बहन का एडमिशन कराने रूम नंबर 24 वी में पहुंचे तभी उन्होंने एडमिशन फार्म जमा करने को कहा प्रवेश सेल में बैठी महिला शिक्षिका तेज आवाज से अभद्रता करने लगी। और कहने लगीं छात्र राजनीति एक प्रकार की अभद्रता है। छात्र नेता गुलशन मौर्य ने कहा यह व्यवहार मेरे साथ है तो आम छात्र – छात्राओं के प्रतिक कैसा व्यवहार होगा। महिला शिक्षिका का तानाशाही रवैय है उनके इस व्यवहार से रोष छात्रो ने प्राचार्य को ज्ञापन दिया
ज्ञापन में समस्त छात्रो ने कहा आपसे यह प्रश्न करते हैं कि छात्र – छात्राओ का संगठित होकर अपने प्रति हुए अन्याय का विरोध करना गलत है। इस सन्दर्भ में जाँच कर उचित कार्यवाही करें अन्यथा छात्र छात्राओं को अनिश्चितकालीन आन्दोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। इसी दौरान पराग शर्मा अजय यादव गौरव बघेल गर्वित पाल आदि छात्र मौजूद रहे।