Spread the love

न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से)
मैनपुरी

*न्यायालय की आदेश पर करहल थाना कोतवाली पुलिस ने बस एवं अज्ञात चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा*

*मुकदमा दर्ज कर करहल थाना पुलिस कार्यवाही में जुटी*

*जनपद औरैया के थाना एरवा कटरा के ग्राम उमरेडी निवासी जयवीर सिंह पुत्र बांकेलाल ने दर्ज कराया मुकदमा*

*बस यूपी 75 टी ए 5833 व अज्ञात चालक को किया नामजद*

*मुकदमा में बताया गया कि 9 मई 2025 को प्रार्थी अपने परिवार के साथ दिल्ली से घर वापस लौट रहा था तभी बाबूराम यादव महाविद्यालय के पास चालक ने लापरवाही से चलाते हुए बस के अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे पुत्री सोनम नीचे गिर गई लहू लुहान अवस्था में सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई रिपोर्ट ना लिखने पर उसने न्यायालय की शरण ली है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed