किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण कराये अधिकारी :—– पूर्व प्रधान संजीव कुमार
(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से)
मैनपुरी
भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट की मासिक बैठक पूर्व प्रधान संजीव कुमार की अध्यक्षता में करहल तहसील क्षेत्र स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई जिसमे तमाम किसानों ने संगठन के पदाधिकारियों को अपनी समस्याओं को अवगत कराया है सर्व सम्मति से लिये गये निर्णय के अनुसार तहसील मुख्यालय पहुंच अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है
भाकियू जिला महासचिव अनुज यादव ने कहा कि तहसील क्षेत्र में किसानो की बढ़ती समस्याएं एक चिंता का विषय है जिसे अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए
पूर्व प्रधान संजीव कुमार ने कहा किसान देश का अन्नदाता है किसानों के समस्याओं के मामलों में अधिकारी गंभीरता दिखाएं और प्राथमिकता से निस्तारण कराये
बैठक में सर्वसम्मत से ज्ञापन देने तहसील करहल मुख्यालय पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं किसान
अधिकारियो को पांच सूत्रीय मांगो का सौपा ज्ञापन
ज्ञापन में आवारा गोवंश को पकड़कर गौशाला भेजने , करहल घिरोर मार्ग पर दोनों साइड सड़क किनारे खड़ी कंटीली झाड़ियां इत्यादि को हटाए जाने किसानो की दाखिल खारिज एवं विरासत की पत्रावलियों को गंभीरता से निपटने , राशन कार्ड में छूटे हुए नाम को शीघ्र जोड़ने एवं खतौनी में ऋटिपूर्ण नामो को प्राथमिकता से सही करने की मांग की गई
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के पू्र्व प्रधान संजीव कुमार अनुज यादव मनोज कुमार धीरज सिंह सोनेलाल जगदीश प्रसाद कृष्णकांत दुबे देवेश कुमार सुरेंद्र बाबू मनोज प्रजापति आदि तमाम लोग साथ मौजूद दिखे