Spread the love

गलत तरीके से बनवा लिया आय प्रमाण पत्र/निरस्त की उठी मांग

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से)
मैनपुरी

करहल तहसील में फर्जी तरीके से आय प्रमाण पत्र जारी करने का सनसनीखेज मामला फिर हाई प्रोफाइल हुआ है करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम खिरोगी निवासी पवनेश कुमार पुत्र राधेश्याम ने जिलाधिकारी मैनपुरी को शिकायत पत्र देकर आय प्रमाण पत्र को निरस्त करने की मांग की है

जिलाअधिकारी मैनपुरी को दिये शिकायत पत्र में तहसील क्षेत्र करहल के ग्राम कुदय्या निवासी सुशील कुमार पुत्र रामवीर सिंह पर करहल तहसील क्षेत्र के अधिकारियों को अपनी आय के सही तथ्य छुपाकर फर्जी तरीके से 42000/- रुपये बार्षिक का आय प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप लगाया है

शिकायत कर्ता पवनेश कुमार का कहना है कि ग्राम कुदय्या निवासी सुशील कुमार नगर के एक महाविद्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर के पद तैनात हैं स्वयं के नाम चार पहिया स्विफ्ट डिजायर कार व दो पहिया मोटरसाइकिल व लगभग 50 बीघा जमीन है पत्नी को आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर नौकरी दिलाने के लिए अधिकारियों से सांठ-गांठ कर आय प्रमाणपत्र संख्या 182251003121 को 3500/- रुपये मासिक यानी 42000/— बार्षिक आय बताकर आय प्रमाण पत्र बनवा लिया है आरोपी अब शिकायत करने पर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं

शिकायतकर्ता पवनेश ने आय प्रमाणपत्र की जांच कर निरस्त करने एवं जाच अधिकारी लेखपाल देहा व आबेदक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed