ज़िन्दगी की जंग लड़ते हार गया किसान /उपचार के दौरान मौत
लेखपाल द्वारा किसान को प्रताड़ित का मामला
(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से)
मैनपुरी
लेखपाल द्वारा प्रताड़ित किसान आखिरकार हार्ट हटैक से ज़िन्दगी की जंग लड़ते लड़ते हार गया किसान
सैफई अस्पताल में आज शाम उपचार के दौरान किसान जयराम सिंह ने तोड़ा दम
परिवारीजनो का रो रोकर बुरा हाल/बड़ी संख्या में गांव से सैफई अस्पताल पहुंचे ग्रामीण
बताते चलें कि घिरोर तहसील में तैनात लेखपाल ने किसान जयराम सिंह को फसल ना करने की बात कह जमकर हड़काया था
जिसके चलते किसान जयराम सिंह को आया था हार्ट अटैक /अचेत होकर जमीन पर गिरा था किसान
उपचार हेतु वृध्द किसान जयराम सिंह को सैफई अस्पताल लेकर पहुंचे थे परिजन
जहां सैफई अस्पताल में किसान जयराम सिंह की हुई है मौत
परिवारीजनो ने लेखपाल जियाउद्दीन पर वृद्ध पिता जयराम सिंह को हड़काने धमकाने का लगाया था आरोप
करहल थाना क्षेत्र के ग्राम अम्बरपुर में है किसान की जमीन /लेखपाल की घिरोर तहसील में है तैनाती
घिरोर तहसील क्षेत्र के ग्राम हबिलिया का निवासी है किसान जयराम सिंह