Spread the love

बिजली मेगा कैंप में पहुंचे उपभोक्ता / बिल सुधार कर जमा कराया बकाया धन

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से)
मैनपुरी

प्रदेश सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे बिजली विभाग के बिल सुधार मेगा कैंप का आयोजन को लेकर पूरे जनपद में अधिकारियों कर्मचारियों व उपभोक्ताओं के बीच उत्साह नजर आया

नगर में एसडीओ सुखवीर सिंह की अध्यक्षता में नगर के बिजली घर पर किया गया जिसमें करहल, सिमरऊ, कुर्रा, तखरऊ, अंडनी, बुझिया बिजली घर क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता ने शिविर में पहुंच बिल सम्बन्धी समस्याओं को समाधान कराया इस दौरान तमाम शिकायत पत्र का निस्तारण कर बकाया बिजली बिल जमा कराया

मैगा कैम्प को लेकर बिजली उपभोक्ताओं में भी खासा उत्साह देखने को नजर आया ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता सुबह ही बिजली मेगा कैंप में पहुंचे जहां अधिकािरयों ने उपभोक्ताओं की समस्यायों को गम्भीरता पूर्वक सुना और उनका निदान किया

तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत कस्वि बरनाहल में बरनाहल, कोसमा, चंदीकरा, दिहुली, असरोही, मीठेपुर बिजली घर क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओ ने मैगा कैम्प में पहुंच समस्याओं का समाधान कराया

करहल एसडीओ सुखवीर सिंह एवं जेई माजिद खान बताया है कि प्रदेश सरकार के निर्देश के तहत बिजली बिल उपभोक्ताओं के बिल समस्याओं के समाधान के लिए करहल बिजली घर पर मैगा कैम्प का आयोजन किया गया है मेगा कैंप के पहले दिन उपभोक्ताओं ने अपनी बिल सम्बन्धी समस्या को रखा और अधिकारियो ने उनका निस्तारण कराया क्षेत्र के जिन विद्युत उपभोक्ताओं का बिल गलत आ रहा है या बिल सम्बन्धी समस्या हो वे उपभोक्ता समस्या के समाधान हेतु 17, 18 एवं 19 तारीख को मेगा कैंप में आकर समस्या का समाधान करा सकते हैं।

बिजली घर करहल पर आयोजित मैगा कैम्प में एसडीओ सुखवीर सिंह जे ई माजिद खान कार्यालय सहायक सत्यवीर बाबू ऑपरेटर अमर कुमार सचिन कुमार पवन कुमार अंशुल कुनाल सुभाष पटेल टीजी टू
दिनेश कुमार मनोज कुमार अशोक कुमार जितेंद्र कुमार सुनील कुमार आदि तमान बिजली विभाग के कर्मचारी सक्रिय दिखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed