लंगर भन्डारे आत्मसुख की अनुभूति देते है —– चैयरमैन अब्दुल नईम
(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से)
मैनपुरी
*श्रावण माह के पाबन दूसरे सोमवार को जनपद के कस्वा करहल के बिजली घर स्थित श्री शिव मंदिर पर भन्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने जय जय कारों के साथ पूड़ी सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया*
*नगर पंचायत चैयरमेन अब्दुल नईम ने मुख्य अतिथि के तौर पर बम बम भोले के उदघोष कै साथ भन्डारा प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि भन्डारे का आयोजन करना पुनीत कार्य है हम सभी को ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए*
इस मौके पर मोनू यादव असित यादव बंटू शाक्य राहुल शास्त्री आदि श्रध्दालुओ ने भगवान भोलेनाथ जी पूजा-अर्चना कर भोग लगाया एवं सामूहिक रूप से घर परिवार समाज एवं राष्ट्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए जय जय कारों के साथ भगवान शिव जी की आरती की गयी
इस दौरान भन्डारे में हजारों लोगों ने जय भोले बम बम भोले का जयकारा लगाकर प्रसादी गृहण की
*इस दौरान भन्डारे में मुहल्ले के तमाम लोग सक्रिय दिखे*
