Spread the love

*शिक्षकों के सहयोग से कालेज को नये आयाम पर स्थापित करना मेरी पहली प्राथमिकता—–प्रधानाचार्य मनीष त्रिपाठी*

नरसिंह यादव इंटर कालेज में हुआ सम्मान समारोह

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से )
मैनपुरी

*जनपद के कस्वा करहल स्थित नरसिंह यादव इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानाचार्य चन्दप्रकाश यादव की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें कालेज के नव प्रधानाचार्य मनीष त्रिपाठी को शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने की ओर से फूलमालाएं पटका इत्यादि पहनाकर सम्मानित किया गया*

*नव प्रधानाचार्य मनीष त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों का नरसिंह यादव इंटर कालेज के बिकास में अहम योगदान है उसे कायम बनाये रखना और उसे बहुत आगे तक ले जाना हम सब का नैतिक दायित्व दूसरी बार प्रधानाचार्य पद की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर अधिकारियों का आभार जताया है*

*संस्था से जुड़े पूर्व प्रधानाचार्य चन्दप्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षक मनीष त्रिपाठी के प्रधानाचार्य बनने से उनकी जिम्मेदारियां बढ़ी है ऐसे में बह अपने दायित्वों का सही निर्वाहन करते हुए नरसिंह यादव इंटर कालेज को बिकास के अहम् योगदान दे*

*शिक्षक नरेंद्र सतारिया ने कहा कि मनीष त्रिपाठी को एक बार पुनः जिम्मेदारी मिलना साथी शिक्षकों को गर्व करने की बात है*

*शिक्षिका मंजू यादव ने कहा कि प्रधानाचार्य मनीष त्रिपाठी के सानिध्य में एक बार फिर विद्यालय शिक्षा की क्षेत्र में नाम रोशन करेगा*

*इस दौरान प्रधानाचार्य मनीष त्रिपाठी को फूल मालाऐ पटका इत्यादि पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया ,कार्यक्रम का शुभारंभ नरसिंह यादव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया*

*कार्यक्रम में ब्रह्मा नन्द यादव,नीरज यादव, विवेक कुमार , नरेंद्र सिंह सत्तारिया, अरविंद यादव, संजीव कुमार , वीरेंद्र सिंह, अभिषेक शर्मा, चंद्रशेखर, इंद्रेश कुमार, योगेंद्र यादव, निशा यादव, मंजू यादव, जनक नंदनी, रीशू यादव, रमन, संध्या,आदि शिक्षक शिक्षिकाए दिखे मौजूद*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed