बिंधवा की पैतृक जमीन पर दबंगों की निगाहें / फर्जी बसीयत पेश कर लगाया अड़ंगा
(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से मैनपुरी
करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम बिनायकपुर में बिधवा की बेशकीमती कृषि भूमि पर दबंगो की निगाह लगी है जिसको लेकर दबंग आये दिन नये हथकंडे अपना कर बिंधवा की जमीन हड़पने का शणयन्त्र रचा रहे है
पति की मौत के बाद बिधवा तारादेवी ने फौती के लिए करहल तहसील मुख्यालय पर आवेदन किया तो लेखपाल रिपोर्ट में एक फर्जी वसीयत का प्रकरण सामने आया है गांव पहुंच विधवा तारा देवी ने अधिकारियों से शिकायत करने का गांव में जिक्र किया तो विधवा की 10 जुलाई 2025 जान से मारने की धमकी देकर गाली-गलौज के साथ मारपीट की गयी
गाव के ग्रजेश व उसके भाई सीटू नीटू व प्रीतम पुत्र श्रीकृष्ण , विशना देवी पत्नी श्री कृष्ण,ध्रुव पुत्र सन्तराम, सन्तराम पुत्र भगवान सिंह पर आरोप लगाया है
करहल के ग्राम विनायकपुर निवासी परेशान विधवा तारादेवी पत्नी मुन्नालाल ने तहसील पहुंच शिकायत पत्र देकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है
एसडीएम ने तहसीलदार एवं थाना प्रभारी निरीक्षक को दिये नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है
विधवा तारावती का कहना है कि ग्राम विनायकपुर में उसकी लगभग 19 बीघा बेशकीमती पैतृक भूमि है पति मुन्ना लाल की 28 अप्रैल 2025 को मृत्यु हो जाने के पश्चात जब वह फौती के लिए आवेदन किया तो गाब के ग्रजेश ने फर्जी बसीयत बनाकर जमीन हड़पने का शणयन्त्र रचा था , विपक्षी गणों से जमीन का मुकदमा चल रहा है जिसकी न्यायालय में तारीख लगी है
बड़ा सवाल यह उठा है कि जिस विपक्षी से उसके पति मुन्ना लाल का मुकदमा चल रहा हो उसी विपक्षी के नाम पति मुन्ना लाल द्वारा कैसे हो सकती है दस रुपए के शपथ पत्र पर क्या बसीयत कानूनन हो मंजूर हो सकती है
बहरहाल अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं
