9
पीयूष कुमार दीक्षित श्रमिक उजाला संवाददाता
*लखीमपुर खीरी* समाजवादी पार्टी 139 विधानसभा गोला के तत्वावधान में बुधवार को सामाजिक न्याय की प्रतीक व अत्याचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करने वाली पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव आलोक कुमार वाल्मीकि, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रवीण कश्यप, पूर्व विधानसभा महासचिव मेराज खान, जिला उपाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड राजी खान, नगर अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड सलमान गाजी सहित सपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर स्व. फूलन देवी को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर वक्ताओं ने फूलन देवी के संघर्षपूर्ण जीवन और सामाजिक न्याय के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें समाज की प्रेरणास्रोत बताया। कहा कि उन्होंने सदैव शोषितों, वंचितों व महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।
कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।