Spread the love

यूपी मेट्रो ने चलाया जागरुकता अभियान, रॉन्ग साइड चलने वालों को गुलाब का फूल देकर किया यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह

सोनू शर्मा आगरा संवाददाता

आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा प्रथम कॉरिडोर के शेष ऐलिवेटिड भाग में गुरु का ताल कट के पास यातायात नियमों का पालन करने एवं रॉन्ग साइड न चलने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान यूपीएमआरसी एवं यातायात पुलिस ने रॉन्ग साइड चलने वालों को गुलाब देकर विनम्रतापूर्वक यातायात नियमों का पालन करने व रॉन्ग साइड वाहन न चलानें का आग्रह किया। इस दौरान यूपी मेट्रो की टीम ने राहगीरों को सिनर्जी हॉस्पिटल के पास बनाए गए नए कट के बारे में भी अवगत कराया।
बता दें कि ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर के शेष ऐलिवेटिड भाग में तीन स्टेशन (आईएसबीटी, गुरु का ताल एवं सिकंदरा मेट्रो स्टेशन) का निर्माण किया जा रहा है। इस भाग में रैंप से आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन तक वायाडक्ट का निर्माण सड़क के किनारे किया जा रहा है। इसके बाद आईएसबीटी से घुमाव लेते हुए वायाडक्ट राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के मीडियन पर आ रहा है। यूपी मेट्रो द्वारा इस भाग में तेज गति के साथ निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस भाग में गुरु का ताल से सिकंदरा के बीच अधिकतर देखा गया है कि लोग सड़क के दोनों साइड में विपरीत दिशा में वाहन चलाते हैं, जिससे न केवल जाम की स्थिति उत्पन्न होती है बल्कि वाहन चालकों के लिए जानलेवा भी हो सकता है।
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की टीम ने आगरा यातायात पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान यूपी मेट्रो की टीम ने गुलाब का फूल भेंट कर राहगीरों से गुरु का ताल एवं सिकंदरा के बीच रॉन्ग साइड में वाहन न चलाने एवं सिनर्जी हॉस्पिटल के पास बनाए गए नए कट का प्रयोग करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed